Breaking

Monday, 4 May 2020

कुछ कटु सत्य का समाना करने की घड़ी आ गयी है.


सत्य स्वीकृति और साहस 

कुछ कटु सत्य का समाना करने की घड़ी आ गयी है.

दुनिया के कई देश इस महामारी के चंगुल में अर्ध निंद्रा अवस्था में अपना नुकसान करा चुके हैं. अमेरिका, इटली, फ्रांस जिसके कुछ उदहारण हैं. हमारे स्वस्थ कर्मी और पुलिक अपने कर्तव्य के मार्ग पे चलते हुए हमें बचने की कोसिस कर रहे हैं. हमें उनका सहयोग करना चाहिए.

हम सब ये जानते हैं की ये समस्या न सिर्फ हमारे स्वस्थ पर बल्कि हमारी जेबों पर भी असर दल रही है. पूरी दुनिया इस समय मंदी के दौर से गुजर रही है. आने वाला समय भी चुनातियों से भरा होगा. नयी नियुक्ति आने की संभावना छीन होती जा रही है.

कई राज्यों ने ये साफ़ कर दीया है की आने वाले समय में वो कोई नयी नियुक्ति नहीं करेंगे.

अब जो बिज्ञापन आपके सामने है उससे काम चलाना पड़ेगा. और हम सब को ये पता है प्रतियोगिता कितनी मुस्किल हो गयी है. हम सब ये पहले से जानते हैं की IIT NIT के छात्र भी अब SSC CGL CHSL NTPC जैसे परीछा में अपनी सफलता का परचम लहराते रहते हैं. और चुकी H1N1 बीजा में दिक्कतों के कारन अब वो और उग्र हो के आपके सामने अपनी पात्रता को मजबूती से रखेंगे.. जब बात चली है तो मैं इस युद्ध के उन महारथियों की तरफ आपका ध्यान आकर्षित करना चाहूँगा जो पहले से एक पद ले चुके हैं, पहले से अच्छी पद या फिर नौकरी से स्थान मात्र को बदलने के लिए इस परीछा को फिर से देंगे. सायद आप समझ सकते हैं की बात कितनी गंभीर हो चुकी है और किन-किन विद्या भूषित ध्वज धारियों से आपका सामना है. अब समय आ गया है की आप बिना समय गवाए अपनी पढाई पे ध्यान दे. अपने समय का हर छन पढाई पे लगायें. अपने मकसद प्राप्ति पे तत्पर रहे.



मेरा मकसद आपको डरना नही है बल्कि आपको सच से अवगत करना है. ऊपर लिखी बातें आपको अच्छी लगी तो अपनी पूरी ऊर्जा से अपने लक्ष प्राप्ति के उदेश्य से अपना कदम बढ़ाएं.

मैं SSC CGL CHSL RAILWAY ALP में सफलता कैसे प्राप्त की - Click here

My quora profile - Click here



No comments:

Post a Comment